बांग्लादेश : खूंखार आतंकियों सहित जेल से छुड़वाए 500 से ज्यादा कैदी, भारतीय सीमा पर बढ़ी सतर्कता
Bangladesh News : बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से पूरी तरह अराजकता का माहौल है. प्रदर्शनकारियों ने एक ओर जहां पीएम आवास में घुसकर जमकर लूटपाट की तो वहीं वहां की जेलों से 500 ज्यादा कैदी जबरन छुड़ा लिए गए हैं. इन कैदियों में कई खूंखार आतंकवादी भी हैं. इसी के मद्देनजर अब भारत भी सतर्कता बरत रहा है.
बांग्लादेश के हालातों पर भारत सरकार बराबर नजर बनाए हुए है. बताया गया कि इस प्रदर्शन के में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शेरपुर जिले में लाठी-डंडे लेकर पहुंची भीड़ ने जिला जेल से 500 से ज्यादा कैदियों को जबरन छुड़वा लिया है. इसमें कई खुंखार आंतकवादी भी शामिल हैं. बताया गया कि इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के कई आतंकी भी भाग गए हैं. इस ख़बर के बाद से भारत में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सरकार ने बीएसएफ को आदेश दिया है कि देश की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए. सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.
प्रदर्शनकारी सड़कों पर जहां तहां घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पीएम आवास में घुसकर जमकर लूट मचाई है. जिसके हाथ जो लगा वो उठाकर ले गया. किसी ने पंखे, किसी ने टीवी, एयर कंडीशनर और अन्य सामान चुराया. इतना ही नहीं लोगों ने वहां बत्तख और मुर्गी भी नहीं छोड़ीं और सब साथ ले गए. इस बीच बांग्लादेश की सेना ने अस्थायी रूप से सत्ता संभालते हुए लोगों से शांति की अपील की है. हालांकि, सेना ने दावा किया है कि सभी लूटे हुए सामानों को जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम अंतरिम सरकार बनाने को मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़ें : Jamui : लापता थी लड़की, वीडियो वायरल कर कही शादी की बात, माता-पिता को दी चेतावनी, जानिए मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप