Advertisement

Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे 2 रामभक्त

ram mandir news in hindi

ram mandir news in hindi

Share
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir अयोध्या के लिए ही नहीं बल्कि देशभर के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे कई सालों के वनवास के बाद प्रभू राम अपनी जन्मभूमी वापस लौट रहे हैं। उस दिन का राम भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब रामलला मंदिर के गर्भ-गृह में सदैव के लिए स्थापित कर दिए जाएंगे। राम भक्त अलग-अलग तरीकों से प्रभू राम को अपना भक्ति-भाव समर्पित कर रहे हैं।

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir

450 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे अयोध्या

ऐसे ही दो भक्त उत्तर प्रदेश स्थित कासगंज (Kasganj)में हैं। जिन्होंने अपने प्रभू राम के दिल में जगह बनाने के लिए अलीगढ़ (Aligarh) जनपद के गांव से अयोध्या (Ayodhya) तक पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया है। इस प्रण को पूरा करने के लिए दोनों भक्त अपने गांव से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। दोनों अलीगढ़ से अयोध्या तक लगभग 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: Indo-Nepal Cordination कमेटी की हुई बैठक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की जताई इच्छा

आपको बता दें कि दोनों भक्त अंकित सूर्यवंशी और संदीप सूर्यवंशी अलिगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव निवासी हैं। इनका कहना है कि हम दोनों लोगों का 45 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करने का उद्देश्य है। ये दोनों युवक गुरुवार(11 जनवरी) की देर रात यात्रा कर कासगंज जनपद के गंजडुण्डवारा नगर पहुंचे। इस बात की ख़बर जैसे ही नगर के लोगों और रामभक्तों को हुई, उन्होंने इनका जोरदार स्वागत किया। दोनों रामभक्तों को भोजन कराने के बाद उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था संघ कार्यालय में कराई गई। ये दोनों युवक नगर से पटियाली, अलीगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, होते हुए 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की उनकी इच्छा है।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *