Ayodhya: अहमदाबाद से रवाना हुई राम मंदिर के लिए दान पेटी और रेलिंग, जानें ख़ासियत…

Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। इसके लिए देश भर से राम मंदिर के लिए विशेष प्रकार से बनाए गये उपहार अयोध्या पहुंचने लगे हैं। प्राण प्रतिष्ठा में अब 9 दिन ही शेष रह गये हैं लेकिन अभी भी विभिन्न विशेष वस्तुओं के भेजने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में अहमदाबाद से अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए दान पेटी और रेलिंग बनकर तैयार हो चुकी है।
Ayodhya: दान पेटी और रेलिंग सैंपल भेजा है अयोध्या
बता दें, अब अहमदाबाद से अयोध्या के लिए मुख्य राम मंदिर के गर्भगृह में रखने के लिए चार विशेष दान पेटी सहित रेलिंग का सैंपल भेजा जा रहा है। जिस गोताखाने में अहमदाबाद में राम मंदिर का ध्वज दंड बनाया गया था, वहीं से अब चार दान पेटियां और रेलिंग का सैंपल बनाकर अयोध्या भेजा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर के लिए बारह दान पेटीयां बनाने का आदेश दिया गया था। पिछले 25 दिनों में चार दान पेटियां बनकर तैयार हो गई हैं।
क्या है इस उपहार की ख़ासियत
दो बड़ी दान पेटियां साढ़े तीन फिट लंबी और पांच फिट चौड़ी हैं। ब्रास की इन दान पेटियों में शीशम की लकड़ी का उपयोग किया गया है और उन पर ब्रास इनले का काम किया गया है। इनके अलावा पांच फिट की रेलिंग का सैंपल भी मांगा गया है। रेलिंग भी शीशम की लकड़ी से बनाई गई है और इसमें भी ब्रास इनले वर्क किया गया है। रेलिंग में धनुष-बाण और गदा भी डिजाइन किए गए हैं। इसके साथ ही अहमदाबाद से श्री राम मंदिर के लिए सुंदर ब्रास इनले वर्क वाला हैंड मेड अखंड दीपक भी भेजा रहा है। श्री राम का यह उपहार आज यानी शनिवार 13 जनवरी की सुबह ट्रक से यह सामान अयोध्या भेजा जा रहा है।