Advertisement

Ayodhya: अयोध्या में होटल के कमरों की कीमतों में भारी उछाल, बुकिंग प्राइज ने मचाया बवाल…

Share
Advertisement

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। ऐसे में, वहां जाने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, जिससे अचानक होटल के कमरों से लेकर भोजन और किराये के दाम बढ़ गए हैं। अयोध्या में होटल के कमरों की कीमतें इतनी अधिक हैं कि आसमान छू रही हैं।

Advertisement

80 फीसदी बढ़ी कमरों की किमत

राम मंदिर के उद्घाटन में अभी दो हफ्ते बाकी हैं लेकिन उससे पहले ही होटल की बुकिंग 80 प्रतिशत बढ़ गई है। होटलों में एक दिन के कमरे की कीमत में पांच गुना की वृद्धि हो गई है। आपको ये जान कर हैरानी होगी की अयोध्या में कुछ लग्जरी कमरों का किराया एक लाख रुपये तक पहुंच चुका है। खास बात यह है कि किराये में इतनी बढ़ोतरी होने के बाद भी होटल की बुकिंग हर दिन बढ़ जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, देश भर से लगभग 3 से 5 लाख लोगों के राम मंदिर के अभिषेक के दिन अयोध्या आने की उम्मीद है।

कमरों का कितना बढ़ा दाम

अब तक अयोध्या के अधिकांश होटल पहले से ही भरे हुए हैं और जिन होटलों में अभी भी कमरे उपलब्ध हैं, उनके किराये में काफी बढ़ोतरी हुई है। अगर हम सिगनेट कलेक्शन होटल की 22 जनवरी के दिन के किराये की बात करें तो उस दिन के एक कमरे का किराया 70,240 रुपये है। इसके अलावा बाकी कमरों की कीमत जनवरी के हिसाब से चार गुना बढ़ गई है, जो 16,800 रुपये थी। इसी तरह, द रामायण होटल में अब एक कमरा प्रति दिन 40,000 रुपये का मिल रहा है, वहीं जनवरी 2023 में इसका किराया 14,900 रुपये था। होटल अयोध्या पैलेस में एक कमरे का किराया भी पांच गुना बढ़ गया है।

सबसे बड़ी ख़बर तो ये है की अयोध्या के इन रेडिसन में सबसे आलीशान कमरा एक लाख रुपये में बुक किया गया है। बता दें की बाकी दिनों में एक कमरे का किराया 7500 से शुरु होता है। होटल के कमरे तो पहले ही बुक हो गये हैं उसके बावजुद भी बुकिंग के लिए लोगों की भीड़ लगी है। इसके साथ ही रामायण होटल के कमरे 20 से 23 जनवरी तक के लिए पहले से ही बुक कर लिए गए हैं। इसके बाद मार्च और फरवरी में भी 80% की बुकिंग हो चुकी है। अभी होटल में एक कमरे का किराया 10,000 से 25,000 तक है अगले दिनों में यह और महंगा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Ayodhya: भगवान राम के जीवन से जुड़ी 108 तस्वीरों से बनी अलौकिक पेंटिंग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *