Ayodhya: राम मंदिर में भक्तों का सैलाब, 6 दिन में 19 लाख भक्तों ने किए दर्शन

Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। राम लला के दर्शन करने के लिए हर दिन लाखों श्रद्धालु नव्य राम मंदिर जा रहें हैं। प्राण प्रतिष्ठा से अब तक यानी 6 दिनों में करीब 19 लाख लोग राम मंदिर में पूजा अर्चना कर चुके हैं और अब भी श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है।
अगर सिर्फ पहले दिन की बात करें यानी 23 जनवरी की तो करीब 5 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे। सीएम योगी के दिशानिर्देंश पर गठित उच्च्तरीय कमेटी की देखरेख में रामभक्तों को मंदिर में सुगम दर्शन मिल रहे हैं। योगी सरकार द्वारा गठित कमेटी ने भक्तों के लिए खास इतजाम किए है। जिसे रामलला के दर्शन करने में कोई विघन्न ने आए। राम मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ यूपी से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों से भी लोग अयोध्या आ रहे हैं।
Ayodhya: 22 जनवरी को पूरे देश में मनी दिवाली
आपको बता दें 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन समारोह में देश के कई महंतो और नेता अभिनेताओं ने हिस्सा लिया। इस एतिहासिक दिन पर पूरी अयोध्या नगरी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजा दिया गया। अयोध्या के साथ ही पूरे देश में दिवाली मनाई गई थी। न केवल देश बल्कि विदेशों में भी राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया।
यह भी पढ़ें:Ram Mandir: राम मंदिर में कब करने जाएं आरती और दर्शन? जानिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप