Bihar : छापेमारी करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरा, की पत्थरबाजी, आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल

Attack on Police
Share

Attack on Police : बिहार के नालंदा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया. इसके बाद पुलिस वालों पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. अब पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का इलाज करवाया जा रहा है.

हरनौत प्रखंड का मामला

हमला हरनौत प्रखंड के चेरो थाना की पुलिस टीम पर हुआ है। जख्मी दारोगा भीम पासवान ने बताया कि  थानाध्यक्ष विकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चेरो गांव में शराब की चोलाई की जाती है। इसके बाद पुलिस टीम कार्रवाई करने के लिए चेरो गांव पहुंची. यहां तीन नशेड़ियों को शराब पीते पकड़कर पूछताछ कर रही थी।

नशेबाजों से पूछताछ कर रही थी पुलिस

बताया गया कि इसी पूछताछ के दौरान नशेड़ियों से पुलिस की कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे वहां कई ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी कर दी गई। हमले में थानाध्यक्ष, एसआई, चालक समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का सिर भी फट गया।

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

सभी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार जयसवाल समेत कई थाना की पुलिस की टीम चेरो गांव में छापेमारी कर रही है। घटना के बाद पुलिस पूछताछ के लिए कुछ ग्रामीणों को पकड़ कर थाना लाई है।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : Nalanda : खेती करने गए थे मां-बेटे, अगले दिन मिले दोनों के शव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *