Nalanda : खेती करने गए थे मां-बेटे, अगले दिन मिले दोनों के शव

Deaths of Mother and son : नालंदा में खेती करने निकले मां बेटे का शव मंगलवार की सुबह नदी से बरामद किया गया है। मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कहटाइन नदी का है। मृतक की पहचान छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरी बीघा गांव निवासी सविता देवी (49) एवं उनके पुत्र बंटी कुमार((12)) उर्फ सौरभ कुमार के रूप में की गई है।
शाम तक नहीं लौटे तो खोजबीन में लगा परिवार
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि सोमवार को मां बेटे गांव से उत्तर घेरावा खंधा स्तिथ खेत में काम करने के लिए गए थे। जब शाम हुई तो मां बेटे घर नहीं लौटे इसके उपरांत खोजबीन की जाने लगी लेकिन दोनों का कहीं अता-पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह जब शौच के लिए लोग नदी किनारे गए तो नदी में शव को उपर तैरता देखा. इसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
परिजनों ने जताई यह आशंका
परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि खेत जाने के लिए कटाहीन नदी पार करने के दौरान मां-बेटे गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण डूब कर दोनों की मौत हो गईं। परिजनों को जैसे ही शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
अभी तक पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
वहीं इस मामलें में सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि नदी में शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
यह भी पढ़ें : Bihar : भागलपुर में बीजेपी नेता पर बम से हमला, चाकुओं से गोदा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप