Bihar : भागलपुर में बीजेपी नेता पर बम से हमला, चाकुओं से गोदा
Attack on BJP Leader : बिहार में एक बार फिर भाजपा नेता पर हमले की ख़बर है. सोमवार अल सुबह बदमाशों ने पटना में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब इस बार एक अन्य वारदात में भाजपा नेता और उनके साथी पर बदमाशों ने हमला किया है. घटना का मूल कारण विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल भाजपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. मामला प्रदेश के भागलपुर जिले का बताया जा रहा है.
घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती
भागलपुर में एक बार फिर बदमाशों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती थी है. बदमाशों ने बबरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह भाजपा नेता को निशाना बनाया. BJP जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया. इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो बदमाशों ने उनके गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया. उनके साथी गोलू तिवारी पर भी हमला कर दिया गया. घटना में गम्भीर रूप से घायल पार्षद पति व उनके साथी को आनन फानन में जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया.
सोमवार रात करीब 12 बजे की घटना
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार रात के करीब 12 बजे नशे में कई युवक कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुंचे थे. वहाँ महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे, साथ ही एक युवक से फ़ोन भी छीन लिया. पंडाल मे मौजूद पार्षद पति ने यह देखा तो उसने नशेड़ियों को रोका, इस पर विवाद हो गया. इसके बाद बदमाशों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इलाके में दहशत, पुलिस कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न
बदमाश यहीं नहीं रुके उन्होंने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत है. वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल है कि आखिर डायल 112 टीम, रात्रि गश्ती टीम कहां थी. वहीं घायल अवस्था में बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें : Bihar : मरने का था पक्का इरादा पर किस्मत ने जिंदगी से कर रखा था वादा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप