लोहे की रॉड से पीटकर की युवक की हत्या, घर वालों को दी जान से मारने की घमकी

लोहे की रॉड से पीटकर की युवक की हत्या
UP News: कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र में एक गरीब अनुसूचित जाति की महिला ने उसके भाई की हत्या करने का आरोप गांव के कुछ दबंगों पर लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके भाई को लोथा यादव व उसके साथियों ने पहले गालियां दीं और फिर लोहे की रॉड व लाठियों से बेरहमी से पीटा। घटना के बाद सुभाष को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दी जान से मारने की धमकी
आपको बता दे कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र की रहने वाली रामा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 मार्च की रात करीब 8 बजे लोथा यादव उसके भाई सुभाष को ट्यूबवेल बोरिंग के काम के लिए बुलाकर ले गया था। जब उसके भाई ने एडवांस मांगा, तो देने से इंकार कर दिया गया। इस पर सुभाष ने काम करने से मना कर दिया। आरोप है कि इससे नाराज होकर लोथा यादव ने करन सिंह, शिव सिंह, अमित कुमार उर्फ छउआ, बउआ, हिमांशु और ओम जी को बुला लिया।
सभी लोगों ने एकजुट होकर सुभाष को गालियां देनी शुरू कर दीं। जब उसने विरोध किया तो बबीता, पत्नी करन सिंह ने लोहे की रॉड देते हुए हमला करने के लिए कहा। इसके बाद सभी आरोपियों ने मिलकर सुभाष को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर रामा देवी और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुभाष को एंबुलेंस से जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान 8 मार्च की रात 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। रामा देवी ने अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, 2027 में सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा खास तोहफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप