अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, 2027 में सरकार बनी तो महिलाओं को मिलेगा खास तोहफा

Lucknow :

अखिलेश ने कहा कि हम महिलाओं के लिए 'स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना' शुरू करेंगे

Share

Lucknow : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर वादा किया कि यदि 2027 के चुनाव में राज्य में उनकी सरकार आती है तो महिलाओं को वह खास तोहफा देंगे। अखिलेश ने कहा कि हम महिलाओं के लिए ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ शुरू करेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सरकार को महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने की नसीहत दी।

‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की घोषणा

बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे।” बाद में, सपा मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिला सम्मान, महिला सुरक्षा और महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दी और उसकी सरकारों में महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गईं। 

महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे

अखिलेश यादव ने कहा, 2027 में प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर ‘स्त्री सम्मान समृद्धि योजना’ शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे। महिलाओं, युवतियों को मोबाइल दिया जाएगा। प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा। पीडीए पाठशाला चलाकर हुनर को रोजगार दिया जाएगा।”

मायावती की सरकार को नसीहत

https://twitter.com/Mayawati/status/1898354104495218872

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने अपने एक्स पर लिखा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केन्द्र व सभी राज्यों की सरकारें पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के मामले में कोई कोताही व लापरवाही नहीं बरतें बल्कि अपनी पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी को निभायें। उन्होंने आगे लिखा कि इस मौके पर ख़ासकर देश के करोड़ों ग़रीब, मजदूर, दलित, शोषित एवं पिछड़े वर्ग आदि से सम्बन्धित मेहनतकश महिलाओं के प्रति सरकार व समाज को हीन भावना व शोषणकारी रवैया त्याग कर उन्हें आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने के हक की गारंटी सुनिश्चित करने का संकल्प भी जरूर लें।

यह भी पढ़ें : इन खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जमाया शतक, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें