आज शराब घोटाले के राज से पर्दा उठाएंगी आतिशी, दोपहर 12.30 बजे करेंगी खुलासा

Delhi Liquor Scam Case: शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल की सलाखों के पीछे बंद है। गिरफतारी के बाद से ही मनीष सिसोदिया लगातार जेल से बाहर आने की कोशिश कर रहे है, लेकिन उनकी कोशिशों पर पानी फिर जाता है। मनीष की गिरफ्तारी के बाद शराब नीति घोटाले की जांच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने जानकारी दी है कि वह आज रविवार साढ़े बारह बजे शराब घोटाले पर बहुत बड़ा खुलासा करने वाली हैं।
आप नेता आतिशी ने ट्वीट कर लिखा कि आज 12:30 बजे, मैं शराब घोटाले पर बहुत बड़ा खुलासा करने वाली हूँ।
वहीं, आतिशी के ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि तथाकथित शराब घोटाला क्या है? इसका असली सच क्या है? ज़रूर देखें…
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Birthday: PM Modi ने दी अरविंद केजरीवाल को दीर्घायु होने की कामना, सीएम बोले-Thank you Sir!