Haryana : नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
Haryana : नायब सिंह सैनी हरियाणा भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए। कल 17 अक्टूबर को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज नायब सिंह सैनी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिला। इसी कड़ी में हरियाणा में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम पद के चेहरे पर मुहर लग गई है। भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल की बैठक हुई।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने पीएम मोदी की नीतियों पर मुहर लगी है। बता दें कि अनिल विज ने नायब सिंह सैनी का प्रस्ताव रखा था। सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चुने गए हैं।
‘देश भर के राजनीतिक परिदृश्य में …’
अमित शाह ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में जो विजय और विकास की गाथा देश भर में रची और गढ़ी गई, उसका विजय है. यह बीजेपी की नीतियों का विजय है. देश भर के राजनीतिक परिदृश्य में पिछले कई सालों से बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी का सीएम तीसरी बार चुनकर नहीं आया है. बीजेपी ने लोगों के विकास के लिए, गरीब कल्याण के लिए नीतियां बनाई हैं. चुने हुए सभी विधायकों ने सैनी के मजबूत कंधों पर भरोसा जताया है।
अगले दो दिन सभी विधायक चंडीगढ़ में ही रहेंगे। अमित शाह पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। राज्यपाल को मंत्रियों की सूची सौंपेंगी। इसके बाद राज्यपाल शपथ के लिए आमंत्रित करेंगे। बता दें कि अमित शाह ने पंचकूला में कह दिया था कि नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री रहेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण हो सकता है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, याचिका वापस लेंगे पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप