Assembly Election Result 2023 पनौती कौन ? कांग्रेस की हार पर बोले दानिश कनेरिया

Assembly Election Result 2023
इस समय चारो और चुनावी रूझान(Assembly Election Result 2023) की ही गूंज सुनाई दे रही है। बीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी करती दिख रही है, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनना तय है। कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो अब तक तेलंगाना में ही आगे नजर आ रही है।
कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस की हार को लेकर कई नेताओं की इसपर प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं है। कई नेता पार्टी पर तंज भी कसते हुए नजर आ रहें हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर ने भी कांग्रेस की चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दरअसल राहुल गांधी के पनौती वाले बयान को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पनौती कौन?
मतगणना के बीच क्रिकेटर की एंट्री
राहुल गांधी ने ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ एक बयान जारि किया था। इस बयान में उन्होने पीएम मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसपर अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।
राहुल गांधी ने दिया था बयान
एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी का बिना नाम लेते हुए कार्यक्रम में पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होनें अपने बयान में कहा कि टीम इंडिया अच्छा खेल रही थी, लेकिन पनौती ने भारत को हरा दिया।’ हालांकि वह जिस कार्यक्रम में संबोधित करने गए थे वहां लोगों द्वारा पनौती शब्द की गूंज सुनाई देने लगी थी। जिसके बाद उन्होनें उसी शब्द का इस्तेमाल करते हुए इस बयान को जारी किया है।
यह भी पढ़े: Assembly Election Result केशव प्रसाद मौर्या का राहुल गांधी पर तंज, ‘मोहब्बत की दुकान का माल नहीं बिका’
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar