Election 2023: चुनावी दौरे पर सीएम केजरीवाल पहुंचे छत्तीसगढ़, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार, 03 नवंबर को छत्तीसगढ़ के किसानों को उनकी फसल MSP पर खरीदने की बड़ी गारंटी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अगर आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका देती है तो सरकार किसानों की धान की फसल 3200 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेगी। साथ ही, रवि और खरीफ की फसलों को भी एमएसपी पर खरीदेंगे। आगे उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह यहां भी मंडी से घर पहुंचने से पहले किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस कभी आपके बच्चों का भविष्य नहीं बनाएंगी।
Election 2023: हमारे सरकार के काम की हो रही चर्चा
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी के काम की चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी के लोग कट्टर ईमानदार हैं। हम राजनीति में धंधा करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि अपना-अपना धंधा छोड़कर देश और आम आदमी की जिंदगी बदलने के लिए आए हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के मस्तूरी से ‘‘आप’’ प्रत्याशी धरम दास भार्गव और कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्ग राज सिंह के समर्थन में रोड शो किया।
चुनावी रण में भगवंत मान भी पहुंचे
बता दें कि रोड शो में पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक भी थे। मस्तूरी में रोड शो के दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत छोटी सी पार्टी है। इसे बने अभी 10 साल हुए हैं। नई पार्टियों को एक विधायक बनाने में 10-15 साल लग जाते हैं। लेकिन भगवान का आशीर्वाद था कि 10 साल में ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार बन गई। गुजरात में 5 और गोवा में 2 एमएलए हैं।
ये भी पढ़ें- DMRC: मेंटेनेंस की वजह से प्रभावित रहेंगे ब्लू लाइन