Rajya Sabha Election 2024:बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

rajya-sabha-election-bjp-announced-up-candidates-rpn-singh-and-sudhanshu-trivedi news in hindi
Share

Rajya Sabha Election 2024

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान बीजेपी ने यूपी से सात उम्मीदवार और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने आरपीएन सिंह और सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

बीजेपी द्वारा जारी हुई इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें सुधांशु त्रिवेदी का नाम भी शामिल हैं। पार्टी ने एक बार फिर सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा भेजने का बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश से पार्टी ने डॉ सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह को भी उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है।

इन राज्यों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

आपको बता दें कि पार्टी की ओर से जिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। वो राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि पार्टी ने बिहार से डॉ धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़ से इन प्रत्याशियों का नाम फाइनल

बात करें छत्तीसगढ़ की तो बता दें कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम फाइनल किया है। इसके अलावा पार्टी ने कर्नाटक से कृष्णासा भांडगे का नाम फाइनल किया है। सुभाष बराला को पार्टी ने हरियाणा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य का नाम फाइनल किया गया है।

यह भी पढ़े:Bihar Floor Test: JDU की मीटींग में नहीं शामिल हुए यह 5 विधायक, मोबाइल फोन स्विच ऑफ

ख़बर पर अपडेट जारी है…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *