मेघालय सीमा पर 6 लोगों की हुई मौत पर असम सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, CBI या NIA से कराई जाए जांच
असम-मेघालय सीमा पर कल हुई हिंसक घटना के बाद से ही दोनों राज्यों में अभी तक हालात शांत होते हुए नजर नहीं आ रहे है। बता दें कल दोनों राज्यों की सीमा पर हुए विवाद में कुल 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। वहीं अब इस मुद्दे पर असम सरकार ने केन्द्र सरकार को चिट्ठी लिखकर इस मामले की CBI या NIA से जांच करवाने की मांग की है। हालांकि, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे पर बात की है। जबकि असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के मुताबिक ये सीमा विवाद नहीं है, बल्कि सीमावर्ती इलाके में टिंबर को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं राज्य सरकार लगातार गृह मंत्रालय से इस बारे में संपर्क बनाए हुए है।
असम सरकार ने CBI से जांच करवाने के मांगे आदेश
वहीं कल हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए कल प्रशासन द्वारा मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया कनेक्टिविटी को निलंबित कर दिया था। फिलहाल इस मामले को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि ‘घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं अभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह इलाके में कल हुई फायरिंग की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी।