Advertisement

Asaduddin Owaisi : ‘हर महीने 810 रुपये का भुगतान किया जाता है’, मिड – डे मील को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने शिक्षा मंत्री से की ये मांग

Share
Advertisement

Asaduddin Owaisi : मिड – डे मील को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिकायत की। उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा। इसी को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आपको हर महीने 810 रुपये का भुगतान किया जाता है और 2009 से आपकी मजदूरी में कोई वृद्धि नहीं हुई है, वहीं हेल्परों का मेहनताना बढ़ाने की मांग की।

Advertisement

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कल्पना कीजिए कि आप भारत के सबसे गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए खाना पकाते हैं. कल्पना कीजिए कि आपको हर महीने 810 रुपये का भुगतान किया जाता है और 2009 से आपकी मजदूरी में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पीएम-पोषण मिड-डे मील योजना के तहत भारत के रसोइयों और सहायकों के साथ भी यही स्थिति है।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है। साथ ही ओवैसी ने पीएमओ को टैग भी किया है। उन्होंने लिखा कि योजना पर पीएमओ का नाम होने का क्या फायदा है अगर इसकी सफलता के लिए जिम्मेदार लोगों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा भी नहीं दिया जाता है। पत्र में लिखा है कि 25 लाख रसोइयों और सहायकों को सेवा की अन्य बुनियादी शर्तों के साथ उचित पारिश्रमिक दिया जाए।

ये भी पढ़ें : Rajasthan: जयपुर के दो निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *