Anurag Thakur: हिमाचल दौरे पर अनुराग ठाकुर, इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना
Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल दौरे पर हैं। आज वे हमीरपुर दौरे पर रहे। अनुराग ठाकुर ने नादौन में भाजपा सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक भी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा के सेक्टर प्रभारी के साथ चर्चा करना रहा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
Anurag Thakur: कांग्रेस-इंडी गठबंधन में आपसी तकरार
विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस-इंडी गठबंधन में इन दिनों आपसी तकरार देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि, “आपसी तकरार के चलते कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए भी कांग्रेस सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पा रही है।”
कई लोग गठबंधन को छोड़ने की ताक में
अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए बोला कि, ‘एक के बाद दूसरा चुनाव जब कांग्रेस हारती है तो कभी EVM पर ठीकरा फोड़ती है, कभी लोकतंत्र के खत्म होने की बात करती है तो कभी जनता को कोसती है। सच्चाई ये है कि वे ना अपनों से न्याय कर पाए और ना ही जनता से। एक-एक कर के इनके सहयोगी दल इन्हें छोड़कर जा रहे हैं। यही कारण है कि आज ममता बनर्जी इनसे मिलने के लिए मना कर देती हैं, इनके सहयोगी दल इन्हें छोड़कर चले जाते हैं और कई जाने की तैयारी में ताक लगाए बैठे हैं।’
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: 4 फरवरी तक खराब रहेगा मौसम, 7 जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप