Amit Shah Meeting In Telangana लोकसभा चुनाव के लिए बनेगा रोडमैप

Amit Shah Meeting In Telangana
Amit Shah Meeting In Telangana लेकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी योजनाएं और रणनीति तैयार करने में जुटी हुईं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार(29 दिसंबर) को तेलांगना दौरे पर जाएंगे। अमित शाह राज्य स्तरीय बैठक Amit Shah Meeting In Telangana में शामिल होंगे। ख़बर है कि इस बैठक में मंत्री तेलांगना के भाजपा नेताओं के सामने आगामी लोकसभा चुनाव का रोडमैप पेश कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अमित शाह का यह पहला तेलांगना दौरा होगा। हालाकिं तेलांगना विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था।
अमित शाह के तेलांगना दौरे की जानकारी देते हुए बीजेपी नोताओं ने बताया कि वे हैदराबाद दोरे के दौरान सबसे पहले श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिरा जाकर भगवान का भशिर्वाद लेंगे। जिसके बाद वे राज्य के भाजपा पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।’ बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर भी चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: Nitish Leaves For JDU Delhi Meeting क्या सही होंगी ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने की अटकलें
बैठक में ये नेता होंगे शामिल
आज होने वाली बैठक में अमित शाह के अलावा पार्टी के महासचिव तरुण चुग, बंदी संजय कुमार और सुनील बंसल के साथ ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद में होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव तक पार्टी अगले 90 दिनों के लिए पूरी योजना बनाएगी।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK