Animal Worldwide Collection: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही एनिमल, पहुंची 800 करोड़ के करीब

Share

Animal Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर ही है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ दुनियाभर में 800 करोड़ क्लब में एंट्री करने जा रही है। आइए जानते हैं कि वर्ल्डवाइड अब तक कितना कमा चुकी है।

Animal Worldwide Collection: 800 करोड़ से बस इतनी दूर

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल इस वक्त पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखा रही है। इसके पहले भी संदीप की कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी है। फिल्म एनिमल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली एनिमल को रिलीज हुए महज 13 दिन ही हुए हैं और इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो रणबीर की फिल्म अब 800 करोड़ से बस कुछ ही दूरी पर है।

13वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

एनिमल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 13वें दिन यानी गुरुवार तक 772.33 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही  ये फिल्म 800 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल ने गुरुवार को 10.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये आंकड़े सही रहा तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 467.84 करोड़ का होगा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म 500 करोड़ क्लब की ओर आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें-Tiger 3 Box Office: मंगलवार को धड़ाम से गिरी सलमान खान की फिल्म की कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *