आंध्र प्रदेश: थिएटर में अवतार 2 फिल्म देखते वक्त शख़्स की हार्ट अटैक आने से हुई मौत

Share

 पिछले कई दिनों से हार्ट अटैक से मौत की खबरें सामने आ रही है । इन हार्ट अटैक में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल है । ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है ।

 दरअसल काकीनाडा जिले में पेद्दापुरम शहर का रहने वाला लक्ष्मी रेड्डी श्रीनू अपने भाई राजू के साथ अवतार-2 फिल्म देखने श्री ललिता थिएटर गया हुआ था । दोनों भाई आराम से थिएटर में फिल्म देख रहे थे । तभी अचानक से श्रीनू की तबीयत बिगड़ी और वह अपनी सीट से जमीन पर गिर गया ।

दूसरे लोगों की मदद से राजू अपने भाई श्रीनू को पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल लेकर गया । जहां पर डॉक्टरों ने श्रीनू को मृत घोषित कर दिया । डॉक्टरों ने मौत की वजह को हार्ट अटैक आया ।

आपको बता दे कि भाई की मौत की खबर राजू ने परिवार को दी । श्रीनू की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया । मृतक श्रीनू के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है ।

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी लोगों को नाचते हुए, गाते हुए या छींकते हुए हार्ट अटैक से मौत की कई खबरें सामने आई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *