भाजपा को मजबूत करने में अमित शाह की भूमिका सराहनीय : PM मोदी
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज अपना 59वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे है। इस बीच पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कार्य की प्रशंसा भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वह भारत की प्रगति और गरीबों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है और भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। बीजेपी को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय है। उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने भी गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी।
हम सब बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है उनका समर्पण
जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए आपका समर्पण, कर्मठता व संगठन कुशलता हम सब बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपका अतुल्य मार्गदर्शन सदैव हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करता रहेगा। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।
1964 में हुआ था गृह मंत्री अमित शाह का जन्म
सनद रहे कि 1964 में मुंबई में जन्मे गृह मंत्री अमित शाह अपने शुरुआती दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। इसके बाद अमित शाह ने गुजरात की राजनीति में भाजपा के लिए काफी काम किया। वह गुजरात सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़े: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत