कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, बोले- इन्होंने तेलंगाना को दिल्ली का ATM बना कर रख दिया
Amit Shah: तेलंगाना के सिद्दीपेट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “TRS और कांग्रेस दोनों ने यहां पर भ्रष्टाचार किया है। इतने कम समय में कांग्रेस ने तेलंगाना को दिल्ली का ATM बना कर रख दिया। TRS और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं…TRS और कांग्रेस दोनों तेलंगाना विमोचन दिवस इसलिए नहीं मनाते हैं क्योंकि वे मजलिस से डरते हैं। भाजपा ने तय किया है कि हम 17 सितंबर को तेलंगाना विमोचन दिवस मनाएंगे…यहां TRS और कांग्रेस ने यहां जो मुस्लिम आरक्षण किया है, उसे समाप्त करके SC, ST और OBC को आरक्षण देने का काम भाजपा करेगी।”
कांग्रेस और TRS हमेशा लूट और भ्रष्टाचार में व्यस्त रहे
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा तेलंगाना के लोगों का उत्साह मोदी जी को दोबारा भारत का प्रधानमंत्री बनाने के उनके संकल्प का प्रमाण है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप हमें तेलंगाना में 12 सीटों का आशीर्वाद दें। सुनिश्चित करें ‘अबकी बार, 400 पार!’ अमित शाह ने कहा पिछले 10 वर्षों में हमने देश में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया। दूसरी ओर, कांग्रेस और टीआरएस हमेशा लूट और भ्रष्टाचार में व्यस्त रहे…इन पार्टियों ने कभी आपकी परवाह नहीं की…
ये भी पढ़ें: ‘पुरानी सरकारों में बैठे लोगों को अब मलाई खाने को नहीं मिलती इसलिए…’, आगरा में बोले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप