Ambedkar Nagar: लड़ाई देखने आए मां-बेटे को वाहन से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

Share

अम्बेडकरनगर में बरीक्षा कार्यक्रम के बाद शराब पीने को लेकर दो लोगों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि माँ बेटे की पिकप से कुचलकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि आरोपी पिकप लेकर भाग रहा था, जिससे यह घटना हो गयी।

अम्बेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव के दलित बस्ती में महेंद्र कुमार के बेटे का कल बरीक्षा का कार्यक्रम था। जिसमे गांव के ही पंकज जायसवाल का टेंट का सामान आया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम पंकज और महेंद्र के बीच शराब पीने के लिए पानी देने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो आसपास के लोग भी जुट गए। इसी में सामने सड़क रहने वाले सुनील की पत्नी और 12 वर्षीय बेटा भी वहां पहुँच गए। आरोप है कि विवाद के दौरान ही पंकज जायसवाल के दो भाई और भी आ गए और फिर समान ले जाने के लिए लाए पिकप वाहन से जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि ये तमाशा देखने आए है और पिकप से भीड़ के ऊपर जान से मारने की नीयत से चढ़ा दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए जिसमें महिला विनीता और उसका बेटा प्रिंस गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

माँ बेटे की हत्या के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि विवाद के बाद मौके पर भीड़ जुट गई, जिसके बाद पंकज जायसवाल पिकप लेकर भागने लगा, जिससे महिला और उसका बेटा पिकप की चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत कर पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(अम्बेडकरनगर से रोशन गुप्ता की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Rampur: आजम खान ने जनसभा में ख़ुद को कहा भिखारी, ‘भेड़ों की जिंदगी…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *