Alia Bhatt ने मां बनने के बाद पहली बार शेयर की फोटो, फैंस ने लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी है । आलिया और रणबीर एक बेटी के माता पिता बने है । आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है ।
बेटी के जन्म से आलिया और रणबीर के फैंस बेहद खुश नजर आए । फैंस ने जमकर इस कपल को बधाइयां दी । बेटी के जन्म के बाद से आलिया मीडिया से रूबरू नहीं हुई । आलिया हाल ही में अपनी बहन के साथ जरूर दिखाई थी ।
अब आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है । इस फोटो में आलिया बला की खूबसूरत दिखाई दी । नई नई मां बनी आलिया का नूर सभी फैंस का दिल जीत गया ।
इस तस्वीर में आलिया भट्ट व्हाइट और ब्लू कलर के लाइनिंग स्वेटर पहने नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “कोजी।”
आलिया भट्ट की इस तस्वीर पर फैंस जबरदस्त तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “खूबसूरत मम्मी।” वहीं एक दूसरे यूजर ने आलिया को मां बनने पर बधाई दी।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी। शादी के दो महीने बाद आलिया ने अपने मां बनने की खुशी फैंस के साथ साझा की थी ।