मुश्किल में फंसे ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर Vin Diesel, असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, दर्ज हुई शिकायत

Share

Vin Diesel Accused of Sexual Assault: ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर विन डीजल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर पर उनकी एक्स असिस्टेंट आस्टा जॉनसन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके साथ ही जॉनसन ने गुरुवार को लॉस एंजिल्स में केस भी दर्ज करा दिया है. इस शिकायत में असिस्टेंट ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

एक्स असिस्टेंट ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

असिस्टेंट ने विन डीजल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2010 में अटलांटा में फिल्म फास्ट फाइव की शूटिंग के दौरान एक्टर ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था. असिस्टेंट ने बताया कि वे उस वक्त उनके साथ ही काम करती थीं और हर चीज वहीं मैनेज करती हैं.  शूटिंग से फ्री होने के बाद विन डीजल ने उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था. अंदर आने के बाद विन ने उनके सामने अश्लील हरकत की थी.

असिस्टेंट जॉनसन ने ये भी बताया है कि वो कई बार उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन 2010 में एक्टर ने सारी हदें पार कर दी थीं. जॉनसन ने बताया कि, विन डीजल क्लब से पार्टी करके वापस लौटे थे और उनके कमरे में जाने के बाद उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. उन्हें विन ने बेड पर खींच लिया था और फिर उनके कपड़े उतार दिए थे. जॉनसन ने शिकायत में बताया कि डीजल ने उन्हें इस कदर पकड़ा हुआ था कि वो भाग तक नहीं पा रही थीं. 

दीपिका पादुकोण संग कर चुके हैं काम

जॉनसन ने शिकायत में यह भी बताया है कि डीजल ने जब उनके अंडरगार्मेंट्स उतारने की कोशिश की तब वो चिल्लाई थीं. लेकिन इस दौरान उन्हें ये भी डर था कि अगर वह विन डीजल के खिलाफ जाएंगी तो उन्हें नौकरी से न निकाल दिया जाएगा. लेकिन जैसे-तैसे वो वहां से भाग निकली थीं. बता दें कि, विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण भी काम कर चुकी हैं. दोनों एक्टर्स फिल्म XXX में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-NSE-BSE ने टाटा मोटर्स DVR के शेयर की डीलिस्टिंग को दी मंजूरी


Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *