महाराष्ट्र में बीजेपी हारेगी और उत्तरप्रदेश में कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
Akhilesh to Yogi : मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देखना आप महाराष्ट्र में बीजेपी हारेगी और उत्तरप्रदेश में कुर्सी छिन जाएगी. उन्होंने कहा कि यह गुस्सा जो आजकल सरकार को है वह अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है। दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद उनकी कुर्सी बचेगी नहीं. इनकी कुर्सी छिन जाएगी।
‘अब तो पुलिस लूटने आ रही’
अखिलेश ने कहा कि ये दिल्ली गए कि कुछ तो अपना बना पाएं. लेकिन बात नहीं बनी. यूपी पुलिस में सबसे बड़े अधिकारी भी कार्यवाहक हैं. वो आज तक पर्मानेंट नहीं हो पाए. अभी तक कार्यवाहक ही चल रहा है. 100 नंबर सुविधा के लिए बना था, जनता की सेवा के लिए कि फोन करो पुलिस मदद के लिए आ जाए, अब तो पुलिस लूटने आ रही है। क्या सरकार को नहीं पता कि इतनी लूट मची हुई है?
‘जैसी सेवा आप कर रहे ऐसी सेवा आपको भी मिलेगी’
उन्होंने कहा कि मैं यही कहता था कि जहां से बीजेपी आई है वहीं से बीजेपी जाएगी। INDIA गठबंधन और PDA की रणनीत की आपने मदद करने का काम किया। ये लोग PDA से घबराए हुए हैं, ये लोग बहुत ही नेगेटिव लोग हैं। यह जो लाठी चला रहे हो तो सुन लो, जैसी सेवा आप कर रहे ऐसी सेवा आपको भी मिलेगी। सुना है वेशभूषा बदल के वोट मांग रहे हैं, वह कुछ बदल गए हैं पहनावे में। हमारी सीता मां का भी अपहरण भेष बदलकर हुआ था इसलिए सावधान हो आप लोग। अखिलेश ने कहा, यह वही लोग हैं जो अपमानित कर रहे हैं हजारों साल से और फिर साजिश करके सत्ता में रहना चाहते हैं, यह लड़ाई बहुत पुरानी है।
‘हमारे मुख्यमंत्री जी अंग्रेजी नहीं जानते’
ये लोग हमें जातिवादी कहते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं जाति को मिटाने के लिए आपने क्या किया? हमारे मुख्यमंत्री जी अंग्रेजी नहीं जानते हैं, PDA का फुल फॉर्म क्या निकाला उन्होंने? हमें तो यही नहीं समझ में आ रहा कि PDA में H कहां से आ गया? ये लोग PDA से नफरत करते हैं, इससे इनके पेट में दर्द हो रहा है।
‘भारतीय जनता पार्टी के लोग डर के व्यापारी’
उन्होंने कहा…दुनिया के इतिहास में कभी ऐसा नारा नहीं आया होगा कि बटोगे तो कटोगे। यह नारा वही अंग्रेजों से सीख कर आए हैं जिन्होंने कभी कहा था डिवाइड एंड रूल। भारतीय जनता पार्टी के लोग डर के व्यापारी हैं। सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं किसी सरकार में है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है। संविधान की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि यह लोग संस्थानों पर कब्जा कर के बैठे हैं। PDA परिवार के लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें : Bihar : खाली कर दिया राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय, ठेले पर लदा दिखा सामान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप