बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

मुस्लिम मील बना स्पेशल मील, हिंदुओं और सिखों को नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल’ – एयर इंडिया

Air India: एयर इंडिया ने भोजन विवाद को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब फ्लाइट में उड़ान के दौरान हिंदुओं और सिखों को ‘हलाल’ खाना नहीं परोसेगी। जिसके चलते मुस्लिम मील का नाम बदल कर स्पेशल मील रख दिया गया है। कुछ समय पहले मुस्लिम मील नाम पर विवाद हुआ था।

आपको बता दें कि एयर इंडिया ने मुस्लिम मील पर हुए विवाद के चलते कहा है कि अब वह हिंदुओं और सिखों को ‘हलाल’ खाना नहीं परोसेगी। MOML मुस्लिम भोजन स्टिकर के साथ लेबल किए गए प्रीबुक किए गए भोजन को स्पेशल मील (SPML) माना जाएगा।

एयर इंडिया में हलाल भाजन

स्पेशल मील का मतलब होगा हलाल सर्टिफाइड मील। हज उड़ानों सहित जेद्दा, दम्मम, रियाद, मदीना सेक्टरों पर हलाल प्रमाणपत्र दिया जाएगा। साऊदी सेक्टरों पर सभी भोजन हलाल होंगे।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने 17 जून को एयर इंडिया द्वारा धर्म के आधार पर भोजन को लेबल करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा “एयर इंडिया की फ्लाइट में हिंदू भोजन और मुस्लिम भोजन? क्या होता है हिंदू भोजन और या मुस्लिम भोजन ? क्या संघियों ने एयर इंडिया पर कब्जा कर लिया है? उम्मीद है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस पर एक्शन ले।”

एयर इंडिया, कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर के द्वारा भाजन पर सवाल उठाए जाने के बाद से विवादों में घिरी हुई थी, जिसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में हिंदुओं और सिखों को ‘हलाल’ खाना नहीं परोसने का बड़ा फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : विस्तारा आज भरेगी आखिरी उड़ान, एयर इंडिया के साथ होगा मर्जर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button