अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें प्रोसेस

Agniveer recruitment
Agniveer recruitment : अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं, जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में जाना चाहते हैं। वो इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। आज हम आपको बताएंगे कि अग्निवीर भर्ती के लिए दस्तावेजों की बात करें तो इन दस्तावेजों की एक सूची आप बनाकर रख लेंगे तो आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अग्निवीर भर्ती के लिए इसमें 10 वीं का सर्टिफिकेट, आपको आधार कार्ड, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी शामिल है। आपको लेटेस्ट फोटो लगानी होगी। इसके साथ ही आपको 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट लगानी है। और दूसरे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र. इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपना ईमेल और फोन नंबर अपडेट रखना होगा।
आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले होम पेज पर जाएं। इसके बाद JCO/OR/Agniveer Enrolment वाले सेक्शन पर लॉगिन कर दें। जैसे ही क्लिक करेंगे। आप आगे का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे
जानकारी के लिए बता दें कि अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करना है तो कम से कम अभ्यर्थी को 45 फीसदी अंक होने चाहिए। 10 वीं पास हो। हर विषय में 33 फीसदी अंक हो। साथ ही उम्मीदवार के पास व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा। इसकी भर्ती में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। बताते चलें कि ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यह भी पढ़ें : जगदीप धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराए गए भर्ती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप