Amritpal Singh की गिरफ्तारी के बाद माता-पिता का बयान आया सामने, कहा- हमें अपने बेटे पर गर्व है

Share

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता का बयान सामने आया है। अमृतपाल की माता ने कहा कि उनका बीटा शेर है और उन्हें उसपर गर्व है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह पता चला कि उनके बेटे ने गिरफ्तारी दे दी है और वह पूरे सिखी सरूप में है। इसके साथ ही अमृतपाल की माता ने उनकी बहू को एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले को लेकर कहा कि यह निंदनीय है।

वहीं गिरफ्तारी को लेकर अमृतपाल के पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है और वह उसके लिए केस लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि उनका बेटा पूरे सिखी सरूप में है। इसके साथ ही उसके पिता ने कहा कि उन्हें किसी बात की कोई परवाह नहीं है ऐसे झूठे केस पुलिस हर किसी पर डालती रहती है। 

ये भी पढ़ें: Breaking: “NSA वारंट के तहत Amritpal Singh गिरफ्तार”- पंजाब के IGP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *