सीएम योगी ने चंद्रभानु पासवान को दी जीत की बधाई, कही ये बात

UP News
UP News : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार पर जनता के अटूट विश्वास की जीत करार दिया है। सीएम ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को जीत की बधाई दी है।
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने जीत दर्ज की। जीत से उत्साहित सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है।
अटूट विश्वास का प्रतीक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन
चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम!
मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना में 31वें राउंड की अंतिम गिनती के बाद बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को हराया।
यह भी पढ़ें : फ्रांस का दौरा करेंगे PM मोदी, MEA ने दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप