अफगानिस्तान में 5.9 की तीव्रता का भूकंप, भारत के इस राज्य में महसूस हुए झटके

Afghanistan Earthquake
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे हड़कंप मच गया। इस भूकंप के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सरकार की ओर से भूकंप से हुए नुकसान को लेकर आकलन किया जा रहा है। नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार तड़के करीब 4.43 बजे धरती कांपी। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 मापी गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती से 75 किलोमीटर की गहराई में था।
जम्मू कश्मीर में महसूस हुए झटके
अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में भूकंप आया, जिसके झटके तिब्बत और बांग्लादेश समेत भारत के जम्मू कश्मीर में महसूस किए गए।
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफगानिस्तान बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है। UNOCHA ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप कमजोर समुदायों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने की झमता नहीं है।
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा पर 50 हजार का इनाम घोषित, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप