AFG vs BAN : बांग्लादेश की टीम 132 रन पर 3 विकेट…फिर 143 पर ऑलआउट
AFG vs BAN : अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान ने बेहतरीन जीत हासिल की है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के स्पिनरों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया। अफगानिस्तान ने 232 रन का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान ने 92 रन से जीत हासिल की है।
जनकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान ने 232 रन बनाए थे। जिसके बांग्लादेश चेज करने उतरी। बांग्लादेश ने 30 ओवर तक अच्छी बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने मैच में पकड़ बना रखी थी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ सब हैरान हो गए। टीम 132 रन के स्कोर पर थी। लेकिन 104 रन और बनाने थे। बांग्लादेश के हाथ में जीत थी। इसके बाद टीम 11 रन पर 7 विकेट गवां दिए। अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की।
मोहम्मद नबी ने बेहरतरीन बल्लेबाजी
जानकारी के लिए बता दें कि पूरे मुकाबले को विस्तार से देखें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीता था। और पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। टीम 49.4 ओवर में 235 रन पर ऑलआउट हुई। इसमें मोहम्मद नबी ने बेहरतरीन बल्लेबाजी की। बांग्लादेश की टीम को 235 रन बनाने थे। उन्होंने 79 गेंदों पर 84 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी कप्तानी पारी खेली। नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होने 47 रन बनाए। इसके बाद अचानक से बल्लेबाज आउट होते गए।
पंजाब को पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाएंगे : तरुनप्रीत सिंह सौंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप