Aarya Season 3: बिहारी बाबू हैं ‘आर्या’ के ACP खान! बॉलीवुड वालों को सिखाते हैं अंग्रेजी-हिंदी

Aarya Season 3: The real name of Actor of 'Aaryan Season 3' is Vikas Kumar.
Share

Aarya Season 3:

बॉलवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। 9 फरवरी से ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम भी हो रही है। मगर इसमें ACP खान लाइमलाइट लूट रहे हैं। जहां पहले दो सीजन्स में उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिला वहीं, इसमें वह आर्या को पकड़ने और उनको सलाखों के पीछे डालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

Aarya Season 3: असल नाम है विकास कुमार    

आज हम बात करेंगे ‘सीआईडी’, ‘पाउडर’, ‘काला पानी’ में अद्भुत काम कर चुके एक्टर के बारे में। आपको बता दें कि इस सीरीज में ACP खान का किरदार निभा रहे बिहारी बाबू का असल नाम विकास कुमार है। इन्हें कई टीवी शोज और फिल्मों में देखा और सराहा जा चुका है।

एक्टर के पिता हैं पेशे से डॉक्टर

विकास कुमार एक एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और डायलॉग कोच भी हैं। इनका जन्म बिहार के गया में हुआ। एक्टर के पापा पेशे से एक डॉक्टर थे। मगर इन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई। विकास ने अपनी पढ़ाई दुनिया के सबसे नामी स्कूल से की है। इनकी स्कूलिंग देहरादून के वेलहम बॉयज स्कूल से हुई है। इसके बाद इन्होंने MBA की डिग्री हासिल की।

एक्टर को अब्दुल कलाम ने दिया था अवॉर्ड

विकास कुमार ने अपने करियर में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने जाने-माने थिएटर डायरेक्टर बैरी जॉन के अंडर तीन महीने की एक्टिंग वर्कशॉप भी की थी। उन्होंने कई नाटकों में थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम किया था, जिनमें ‘द लीजेंड ऑफ राम-प्रिंस ऑफ इंडिया’, ‘द फिफ्टी डे वॉर’, ‘कामरा नंबर 420’ और ‘खामोश! अदालत जारी है’ शामिल है। बता दें कि विकास कुमार को ‘द लीजेंड ऑफ राम-प्रिंस ऑफ इंडिया’ के कास्ट और क्रू के साथ 2004 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें – Punjab: पंजाब में गली – गली घूमे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, घर – घर मिलेगा मुफ्त राशन

हिन्दी ख़बर ऐप Hindi Khabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *