केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली कल, गोपाल राय का भाजपा पर निशाना- ‘BJP ने चोर दरवाजे से थोपा बिल’

Share

कल यानि 11 जून को दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यादेश के ख़िलाफ आप द्वारा महारैली निकाली जाएगी। दरअसल, मोदी सरकार का बनाया गया अध्यादेश कई नेताओं को रास नही आ रहा। उनका मानना है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की जनता के सिर पर चोर दरवाजे से काला अध्यादेश थोप दिया है।

कल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया है। इस रैली में दिल्ली के कोने-कोने से लोग शामिल होंगे। दरअसल, शुक्रवार की सुबह आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक समेत पार्टी के कई विधायक और नेता रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। महारैली में मौजूद सभी लोंगो का ख़ास इंत्जाम किया गया है। मैदान में पंखे र कुलर की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही मेडिकल के साथ-साथ पानी, टॉयलेट और फायर ब्रिगेड़ की भी व्यवस्था है।

विपक्षी नेता नही आएंगे मंच पर नजर

मीडिया से बातचीत में गोपाल राय ने इस बात से इनकार किया कि विपक्षी नेता इस मंच पर नजर आएंगे, उन्होंने कहा कि ‘ये सिर्फ दिल्लीवालों का समर्थन जुटाने के लिए एक कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने के लिए आम आदमी पार्टी की महारैली में पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, सांसद विधायक और पार्षद शामिल होंगे। गोपाल राय ने कहा कि रामलीला मैदान के कोने कोने में कुर्सियां लगाई जाएंगी, ताकि दिल्ली की जनता इस महारैली में शामिल हो सके।’

इतिहास में कभी नहीं आया ऐसा काला अध्यादेश

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक मंत्री गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली को ब्लैक स स्पॉट बनाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ब्लैक अध्यादेश बीजेपी लेकर आई है। इतिहास में कभी ऐसा काला अध्यादेश नहीं आया। और जो लोग ब्लैक अध्यादेश लेकर आए हैं, उन्हें सब काला काला ही दिखेगा।  दिल्ली के लोगों को यह दिख रहा है कि पिछले 8 साल में पूरे देश में किसी सरकार ने का काम नहीं किया वह काम दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा हुआ है। दिल्ली की जनता को सब वाइट वाइट दिख रहा है, जबकि भाजपा के नेताओं को सब ब्लैक ब्लैक दिख रहा है। क्योंकि बीजेपी उसी अंधेरे में चोर दरवाजे से काला अध्यादेश लेकर आई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता आदिल खान ने कहा कि रामलीला मैदान में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है और इसी के मद्देनजर तैयारियां को अंजाम दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन के जरिए घर घर जाकर आमंत्रण पत्र भी दे रही है। लोगों को रामलीला मैदान में आने के लिए आमंत्रित कर रही है।’

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता आदिल खान ने कहा कि ‘रामलीला मैदान में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है और इसी के मद्देनजर तैयारियां को अंजाम दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन के जरिए घर घर जाकर आमंत्रण पत्र भी दे रही है। लोगों को रामलीला मैदान में आने के लिए आमंत्रित कर रही है।’

ये भी पढ़े: 2.77 लाख प्राइवेट नौकरियां देगी मान सरकार, ‘सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *