Advertisement

2.77 लाख प्राइवेट नौकरियां देगी मान सरकार, ‘सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड’

Share
Advertisement

पंजाब (Punjab) के हर युवा को रोजगार देने के मिशन में जुटे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने एक और बड़ा फैसला लिया है। पंजाब में 29 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां देने के बाद अब मान सरकार प्राइवेट सेक्टर में भी लाखों युवाओं को नौकरियों की सौगात देने जा रही है। ये ऐलान शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश के जरिए किया।

Advertisement

निजी क्षेत्र में 2.77 लाख नौकरियां

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक साल में युवाओं को 29,000 से अधिक सरकारी नौकरियां देने के बाद राज्य सरकार अब उन्हें निजी क्षेत्र में 2.77 लाख नौकरियां सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने वीडियो संदेश को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि पंजाब के युवाओं को मेरा संदेश, अब नौकरी के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं। सुनिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का संदेश

नौकरी देने के मामले में बनाया रिकॉर्डः CM मान

वीडियो संदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कि कहा कि ये बहुत गर्व और संतोष की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब तक राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को 29,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं, यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछली सरकारों में से किसी ने भी अपने पहले साल के कार्यकाल में युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी हैं।

अब तक करीब 48,000 करोड़ रुपये का निजी निवेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजित करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक करीब 48,000 करोड़ रुपये का निजी निवेश किया गया है। इससे युवाओं के लिए 2.77 लाख नौकरियां सृजित हुई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि पंजाब के हर युवा को रोजगार मिले ये उनकी सरकार की प्राथमिकता भी है और संकल्प भी जिसे पूरा करने में उनकी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *