CM हाउस जाकर सुनीता केजरीवाल से मिले AAP विधायक, बोले- सीएम न दें इस्तीफा, जेल से ही चलाएं सरकार…
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। यहां से दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अदालत ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मंगलवार (2 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी के कई (Arvind Kejriwal) विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे। इन विधायकों ने सुनिता केजरीवाल के साथ एक बैठक भी की।
Arvind Kejriwal: जेल से ही चलाएं सरकार
बैठक के दौरान सभी विधायकों ने सीएम केजरीवाल की पत्नी से एक ही बात कही। और वो बात ये कि केजरीवाल किसी भी कीमत पर सीएम पद से इस्तीफा न दें। सभी विधायकों ने सुनीता केजरीवाल को आश्वासन देते हुए कहा कि दिल्ली की 2 करोड़ जनता सीएम केजरीवाल के साथ खड़ी है। उन्होंने अपील की सीएम किसी भी कीमत पर इस्तीफा न दें, और जेल से ही सरकार चलाएं।
55 विधायकों ने की मुलाकात
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुताबिक, 55 विधायकों ने सीएम आवास जाकर सुनिता केजरीवाल से मुलाकात की है जबकि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं। इनके अलावा 4 विधायक दिल्ली से बाहर हैं। जो विधायक सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे वे हैं…
- आतिशी
- सौरभ भारद्वाज
- गोपाल राय
- दुर्गेश पाठक
- प्रहलाद साहनी
- बीए जून
- राजेश गुप्ता
- प्रमीला टोकस
- राजकुमारी ढिल्लों
- संजीव झा
- भावना गॉड़
- सहीराम पहलवान
- अब्दुल रहमान
- कैलाश गहलोत
- राजकुमार आनंद
- इमरान हुसैन
ये भी पढ़ें- Atishi ने किया BJP से ऑफर मिलने का दावा, बोलीं- AAP के 4 और नेताओं की होगी गिरफ्तारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप