Advertisement

Dheeraj Sahu IT Raid Updates:  धन कुबेर निकले धीरज साहू के घर होगी खुदाई, कैश के बाद सोना निकालने की तैयारी

Dheeraj Sahu IT Raid Updates:  धन कुबेर निकले धीरज साहू के घर होगी खुदाई, कैश के बाद सोना निकालने की तैयारी

Dheeraj Sahu IT Raid Updates:  धन कुबेर निकले धीरज साहू के घर होगी खुदाई, कैश के बाद सोना निकालने की तैयारी

Share
Advertisement

Dheeraj Sahu IT Raid Updates:  कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू को धन कुबेर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इनके घर से आयकर विभाग को छापेमारी में इतनी नोटों की गड्डी मिली है जो शायद ही किसी आम आदमी ने देखा हो। बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से अब तक करीब 350 करोड़ कैश बरामद हुआ है।

Advertisement

सांसद के यहां से सोने और महंगे आभूषण की तलाश

बता दें कि सांसद के यहां से अब तक करीब 350 करोड़ कैश बरामद हो चुका है। आयकर विभाग को अब सांसद के यहां से सोने और महंगे आभूषण की तलाश है। इसकी छानबीन के लिए आयकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी के साथ आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलेंस मशीन लेकर गई है। अब देखना ये होगा कि जमीन के अंदर होने वाली खुदाई में सांसद के घर से सोना बरामद होता है कि नहीं।

बड़ी मात्रा में सोना छिपाया

वहीं आयकर विभाग की टीम को शक है कि सांसद साहू ने कैश के साथ अपने कई ठिकानों में बड़ी मात्रा में सोना छिपाया हुआ है। इसी को देखते हुए ये कार्रवाई की जाएगी।

इतने करोड़ की हुई टैक्स चोरी?

बताया जा रहा है कि अब तक मिले कैश में से धीरज साहू और उससे संबंधित कंपनी ने कितने करोड़ की टैक्स चोरी की है। इसी का आकलन आयकर विभाग की टीम कर रही है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/entertainment/animal-ott-ranbir-and-bobby-had-kissing-scene-in-animal-which-will-be-released-on-ott/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *