झारखंड: करंट से हाथियों की मौत पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल

प्रतीकात्मक फोटो।
Elephants Deaths due to current: पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत मुसाबनी में बिजली करंट की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गई है। मामले में वन विभाग और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है। भाजपा नेता ने इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए केंद्रीय वन मंत्री और सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।
Elephants Deaths due to current: वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
झारखंड में इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भड़क गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार ऐसी घटनाएं समाने आ रही हैं। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Elephants Deaths due to current: विभागों में समन्वय के अभाव का आरोप
भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने हाथियों के मौत पर संवेदना व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता ने डीएफओ पर गंभीर सवाल खड़ा किया। उन्होंने ऐसी घटनाओं के पीछे वन विभाग और विद्युत विभाग के मध्य समन्वय के घोर अभाव और फील्ड वर्क की नगण्य स्थिति को मुख्य कारक बताया है।
सीएम और केंद्रीय वन मंत्री से हस्तक्षेप की मांग
पूर्व विधायक का आरोप है कि डीएफओ की भूमिका हाथियों की मृत्यु के बाद महज फ़ोटो सेशन करने और मुआवजा बांटने तक सीमित है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा अश्विनी वैष्णव से मामले में संज्ञान लेकर जांच कमेटी के गठन की मांग रखी है।
Elephants Deaths due to current: दोषियों पर कार्रवाई की मांग
कुणाल षाडंगी ने ट्वीट में डीएफओ की भूमिका पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि इससे पहले भी हाल ही में चाकुलिया में दो हाथियों की बिजली करंट से मौत हुई थी। घटना के बाद से अब तक एलिफेन्ट कॉरिडोर में जिला वन पदाधिकारी ने बिजली विभाग के संग समन्वय और संयुक्त निगरानी के लिए कौन से कार्य किए हैं। इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने जिला उपायुक्त के स्तर से भी घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
रिपोर्टः वरुण कुमार, संवाददाता, जमशेदपुर, झारखंड
ये भी पढ़ें: Jharkhand: सरकार दे रही है मुफ्त में घर, आपका भी हो सकता है लिस्ट में नाम