बाबा बालक नाथ के फेक अकाउंट से बदमाश कर रहे हथियारों की खरीद फरोख्त, साइबर टीम जांच में जुटी

Rajasthan

Rajasthan

Share

Rajasthan: अलवर जिले के तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर बदमाश अवैध हथियार बेचने की फरमाइश कर रहे हैं। साथ ही जिस किसी को भी लेना हो उसके लिए कांटेक्ट नंबर भी दिए हैं। मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने कहा इस मामले में पुलिस में शिकायत करूंगा।

अतुल साहू एडिशनल एसपी भिवाड़ी ने बताया कि सोशल मीडिया पर तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ का फेक अकाउंट बनाकर उस पर अवैध हथियार बेचने की फोटो वीडियो डाली गई है। जिसमें व्हाट्सएप कॉल कर हथियार खरीदने की बात सामने आ रही है। मामले में साइबर की टीम जांच कर रही है फिलहाल अकाउंट के बारे में पता नहीं चल पाया की किसने बनाया है और कहां से ऑपरेट किया जा रहा है। सभी अकाउंट को वेरीफाई किया जा रहा है और अभी तक तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

वीडियो में लिखा है राम-राम नमस्कार जी , मेरे भाई को सामान चाहिए तो ओन्ली व्हाट्सएप मैसेज करें। ऑल इंडिया डिलीवरी करने की बात भी लिखी गई है सोशल अकाउंट पर ढाई हजार लोग जुड़े है। तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से फेक अकाउंट बनाकर हथियार बेचने के मामले में साइना गुप्ता नाम के व्यक्ति की एक वीडियो 12 अप्रैल को रात 11:00 बजे करीब डाली गई तो दूसरी वीडियो 12 अप्रैल को चार पिस्तौल खरीदने के लिए व्हाट्सएप करने के लिए व्यक्ति कह रहा है। साथ ही दूसरी वीडियो में पिस्टल बुलेट डालकर फायर करते दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट- दीक्षित कुमार, संवाददाता अलवर, राजस्थान

यह भी पढ़ें: देखते ही देखते गंदे पानी में कूद गए कांग्रेस उम्मीदवार, स्नान कर सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *