Aadhaar update : फ्री में करवा लें आधार अपडेट, 14 सितंबर आखिरी तारीख, फिर लगेगा शुल्क
Aadhaar update : यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी है, जो आधार कार्ड 10 साल पुराने हो गए हैं। उनके लिए सुविधा है। इस सुविधा में एक डेडलाइन दी गई है। 14 सितंबर आखिरी डेडलाइन है। इसके बाद से शुल्क लगेगा। इसलिए जल्द ही आधार कार्ड अपडेट करवा लें।
आपको बता दें कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करना है तो 14 सितंबर से पहले अपडेट करना होगा। इसके बाद यू्आईडीएआई आधार कार्ड अपडेट करने के लिए चार्ज लेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ऑनलाइन प्रक्रिया की बात करें तो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाइए। माई आधार पोर्टल पर जाते हैं तो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ऑनलाइन प्रक्रिया
इसके अलावा इस ओटीपी का यूज करेंगे तो लॉगिंन हो जाएगा। आपके सामने डिटेल आएगी। अगर डिटेल सही है तो डेमोग्राफिक जानकारी गलत होती है तो ड्रॉप – डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सलेक्ट करना होगा। कुछ अपडेट के लिए सेंटर पर ही जाना होगा। अगर आपको बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करना है तो यह सेंटर पर ही अपडेट होगा। आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर फॉर्म भरने में आधार कार्ड की जरूरत होती है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप