फटाफट पढ़ें
- पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा
- दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया
- आरोपियों का पाकिस्तान से जुड़ाव पाया गया
- ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स तस्करी होती थी
- फिरोजपुर और मलोट से आरोपी हिरासत में लिए गए
Punjab News : पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार (पाकिस्तान) से हथियार तस्करी के एक नेटवर्क का खुलासा किया है. मुक्तसर पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस ने सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. थाना सिटी मलोट की पुलिस ने फिरोजपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है.
पाकिस्तान तस्करों से जुड़े होने का पता चला
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि थाना सिटी मलोट की टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसके एक और साथी को भी फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पाकिस्तान स्थित तस्करों से संबंध पाए गए हैं. ये तस्कर ड्रोन के माध्यम से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि सिंह निवासी गांव छोटा मेगा राय, उत्तर जिला फिरोजपुर और संदीप कुमार उर्फ राजू लंबा निवासी गांव बड़ा मेगा राय, उत्तर जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है. इनके पास से दो नौ एमएम पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. मुख्य आरोपी रवि को मलोट और उसके साथी संदीप को फिरोजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है.
एक बड़े नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों का सीमा पार के तस्करों से गहरा संबंध है, जिनमें एक प्रमुख पाकिस्तान स्थित हैंडलर भी शामिल है जो हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय है. ये आरोपी ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजे गए हथियारों की खेप प्राप्त कर फसे स्थानीय संपर्कों तक पहुंचाते थे. इस आपरेशन में न केवल बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, बल्कि सीमा पार हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है.
यह भी पढ़ें : भारत-चीन संबंधों को मिलेगी नई उड़ान: अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









