
Alia Bhatt Ex-Secretary : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनकी एक्स-सेक्रेटरी वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई की जुहू पुलिस ने एक्ट्रेस के साथ धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. बता दें, धोखाधड़ी मामले को लेकर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कुछ महीने पहले शिकायत दर्ज की थी.
76.9 लाख रुपये का लगाया चूना
धोखाधड़ी की बात करें तो वेदिका प्रकाश शेट्टी ने आलिया भट्ट के नकली साइन किए और 2 साल के पीरियड में एक्ट्रेस के प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन’ से करीब 76.9 लाख रुपये का गबन किया. फिलहाल मामले को लेकर जांच-पड़ताल जारी है. एक्ट्रेस आलिया भट्ट या उनकी टीम ने अभी तक मामले को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है.
बेंगलुरु से वेदिका को किया अरेस्ट
FIR दर्ज होने के करीब पांच महीने के बाद वेदिका शेट्टी को बेंगलुरु में अरेस्ट कर लिया है. बता दें, एक्ट्रेस की एक्स-सेक्रेटरी को 8 जुलाई में पेश किया गया था. जिसके बाद उन्हें 10 जुलाई हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई के जुहू पुलिस ने वेदिका शेट्टी के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(4) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है.
‘इटरनल प्रोडक्शन हाउस’ की पहली फिल्म
आलिया भट्ट का ‘इटरनल प्रोडक्शन हाउस’ साल 2021 में लॉन्च किया हुआ था. कंपनी ने शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में प्रोडक्शन हाउस फील्ड में डेब्यू किया था. वहीं, आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह स्पाई यूनिवर्स बेस्ड ‘अल्फा’ फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ शरवरी वाघ भी लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर, 2025 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसले अलावा वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें : वॉर 2 की दमदार एंट्री – बनाया करोड़ों का रिकॉर्ड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप