बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

Amarnath Yatra 2025: दूसरा जत्था रवाना, भक्तों ने की सुरक्षा और सुविधाओं की जमकर तारीफ

Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 2025 का पावन सफर पूरी श्रद्धा और जोश के साथ किया जा रहा है. वहीं गुरुवार को दूसरा जत्था जम्मू के भगवती नगर से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. जिसमें 5246 तीर्थयात्री शामिल हैं, जिनमें से 1993 बालटाल और 3253 पहलगाम बेस कैंप की ओर बढ़े हैं.


भक्तों ने की सुरक्षा और सुविधाओं की सराहना

इस दौरान सभी भक्तों की जुबां पर “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के नारे गूंज रहे थे. बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. वहीं इन भक्तों ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की जमकर तारिफ की. श्रद्धालुओं ने कहा कि भारतीय सेना ने उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ भगवती नगर तक पहुंचाया है. केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा दी गई सुविधाएं बेहतरीन साबित हो रही हैं.


श्रद्धालु सुरक्षित माहौल से संतुष्ट

इतना ही नही इनमें से कुछ तीर्थयात्री ऐसे भी थे जो पहली बार अमरनाथ यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हुई साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे. वहीं एक दूसरे श्रद्धालु ने कहा, “जब हालात संवेदनशील थे और आतंकी घटनाएं होती थीं, तब भी लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आते थे. आज माहौल पूरी तरह सुरक्षित है और भक्त निर्भय होकर यात्रा कर रहे हैं.”


सुरक्षा और सुविधाओं में चार गुना सुधार

अन्य एक श्रद्धालु ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले की तुलना में सुरक्षा और सुविधाओं में चार गुना बढ़ोतरी देखी गई है. जहां जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. सभी सुविधा भी उपलब्ध है जैसे, मेडिकल, भोजन व ठहरने की सुविधा बेहतर तरीके से की गई है. प्रशासन की सलाह है कि सभी यात्री केवल सुरक्षा काफिले के साथ ही घाटी की ओर बढे़ और अकेले यात्रा न करें. 36 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 9 अगस्त, श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के दिन पूरी हो जाएगी.


यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर वाशिंगटन में एस जयशंकर ने कहा- हमें पता है क्या हुआ था

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button