Lok Sabha Elections: ‘PM की कुर्सी को नीलाम करना चाहता है इंडी गठबंधन’, शहजाद पूनावाला का विपक्ष पर बड़ा आरोप
Lok Sabha Elections: देश की सियासत पिछले 2 दिनों से विरासत्त टैक्स पर गरमाई हुई है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने वीरवार (25 अप्रैल) को कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन पर कई आरोप भी लगाए।
Lok Sabha Elections: ‘गठबंधन का देश के लिए कोई मिशन नहीं’
शहजाद पूनावाला ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि PM मोदी ने INDI गठबंधन की सारी पोल खोल दी है। उन्होंने गठबंधव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस गठबंधन का देश के लिए कोई मिशन नहीं है, ये सिर्फ और सिर्फ अपना भ्रष्टाचार लेकर आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि रांची में हुए विवाद जहां एक दूसरे पर इन्होंने कुर्सी टेबल फेंके, वहां सच्चाई सामने आ गई।
‘PM की कुर्सी को निलाम करना चाहता है इंडी अलायंस’
शहजाद पूनावाला ने गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी अलायंस प्रधानमंत्री की कुर्सी को निलाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर गलती से इनकी सरकार बनती है तो 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनेंगे। यानी हर साल एक नया प्रधानमंत्री बन सकता है। शहजाद पूनावाला ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये बात सच नहीं है तो गठबंधन अपना PM उम्मीद्वार का चेहरा घोषित क्यों नहीं कर रहा।
ये भी पढ़ें- Bihar News: JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने किया पटना-गया रोड जाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप