लद्दाख सीमा पर तैनात किए गए 4 इजरायली Heron ड्रोन, चीनी सेना की हरकतों का होगा आसमानी x-ray

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा को लेकर भारत पूरी तरह से अलर्ट है. अब लद्दाख सीमा पर इस पार और उस पार की हर चीनी गतिविधि का पता लग जाएगा. भारतीय सेना को इजरायल ने ऐसे ड्रोन्स दिए हैं, जिनके कैमरे, सेंसर्स और रडार किसी बाज की नजरों की तरह तेज हैं. इनका नाम हेरोन ड्रोन्स (Heron Drones) है. भारतीय सेना ने चार हेरोन ड्रोन्स को लद्दाख सेक्टर में तैनात कर दिया है. अब ये आसमान से ही चीनी सेना की हरकतों का एक्स-रे करते रहेंगे. चीन की हर गतिविधि भारतीय सेना और इंटेलिजेंस को मिलती रहेगी.
आपको बता दे कि, अप्रैल 2020 में चीन के साथ LAC पर हुए संघर्ष के बाद भारतीय सेना ने लद्दाख में सेना, हथियारों, विमानों, मिसाइलोंन की संख्या बढ़ा दी थी. निगरानी के लिए सैटेलाइट्स की मदद ली जा रही थी लेकिन, अब ड्रोन्स की मदद मिलने से सर्विलांस और रिकॉन्सेंस में काफी ज्यादा मदद मिलेगी. ये चारों ड्रोन्स लेह पहुंच चुके हैं.
इजरायल से मिले यह ड्रोन्स अत्याधुनिक है. भारतीय सेना में मौजूद अन्य ड्रोन्स की तुलना में इनकी ताकत, क्षमता, उड़ान का समय बेहद ज्यादा है. सबसे खास बात यह है कि इन ड्रोन्स को जैम नहीं किया जा सकता है. यानी इन ड्रोन्स में एंटी-जैमिंग (Anti-Jamming) तकनीक लगी है. जो पहले के ड्रोन्स की तुलना में ज्यादा दमदार है. इन ड्रोन्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमरजेंसी फाइनेंसियल पावर के तहत मंगाया गया है.