पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने किया राजिंदरा अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश

Inspection by health minister
Share

Inspection by health minister : पजाब के स्वास्थ मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागों की जमीनी स्तर पर हकीकत जानी और सभी विभागों के मुखियाओं को विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस विजन डॉक्यूमेंट के मुताबिक सारे विभागों की कायाकल्प करके मेडिकल शिक्षा में बदलाव लाए जा सके।

‘प्रदेशवासियों को स्तरीय सेहत सेवाएं प्रदान कीं’

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर ने बताया कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में प्रदेशवासियों को स्तरीय सेहत सेवाएं प्रदान की हैं। राज्य में आम आदमी क्लीनिक पंजाबियों की बीमारी की जड़ पकड़ने का काम कर रहे हैं, इसलिए अब मेडिकल शिक्षा विभाग का कायाकल्प करके इसके मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को पीजीआई के स्तर की संस्थाओं के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

‘मरीज को बाहर से टेस्ट और दवाई नहीं लिखेंगे’

स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश दिए कि राजिंदरा अस्पताल में मरीजों के टेस्ट किसी बाहरी लैब में नहीं जाने चाहिए और न ही कोई दवाई बाहर से लेने के लिए लिखी जाए। डॉ. बलबीर सिंह ने फॉरेंसिक मेडिसन, पैथालॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कम्युनिटी मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, गायनी, सुपरस्पेशलिटी विंग में दिल, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी समेत अन्य विभागों का दौरा किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने रिसर्च के लिए सुझाए टॉपिक्स

डॉ. बलबीर ने मेडिकल कॉलेज में पीजीआई की तर्ज पर और नए कोर्स शुरु करने पर फैकल्टी व रिसर्च कर रहे डॉक्टरों द्वारा समाज कल्याण के लिए खोज करने पर जोर दिया। उन्होंने डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. राजन सिंगला और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. गिरीश साहनी समेत अन्य विभागीय मुखियाओं को निर्देश दिए कि महिलाओं, लड़कियों में पीसीओडी, लेबर रूम में हवा की गुणवत्ता की टेस्टिंग, नौजवानों में नशे और आत्महत्या के रुझान, प्रदूषित हवा से होने वाली बीमारियां, कैंसर, दिल के रोग, मानसिक तनाव, दवाइयों के बुरे प्रभाव, नवजात बच्चों के कॉर्ड ब्लड और माताओं के दूध में केमिकल के प्रभाव के टेस्ट, गांवों और शहर में लोगों की सेहत को होने वाली चुनौतियों आदि विषयों पर नई खोज करने की जरूरत है।

‘खाली पद भरने में न करें देरी’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड ट्रांसफ्यूजन में नए कोर्स शुरु किए जाएं क्योंकि पंजाब स्वैछिक रक्तदान में देश में तीसरे स्थान पर आया है। मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी लैब रेफरेंस लैब बनेगी और पीडियाट्रिक्स विभाग में एडवांस पीडियाट्रिक्स सेंटर बनाने की पेशकश है। उन्होंने डायरेक्टर प्रिंसिपल को कहा कि अध्यापकों की प्रमोशन, डॉक्टरों समेत पेरामेडिक्स के खाली पद भरने में कोई देरी न की जाए।

रिपोर्टः विपन मेहरा, संवाददाता, पटियाला, पंजाब

यह भी पढ़ें : Punjab : केएपी सिन्हा ने पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में संभाला कार्यभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप