भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी की मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने की निंदा

Punjab
Punjab : पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री स हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। कैबिनेट मंत्री ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी हरकतों का उद्देश्य समाज में अस्थिरता पैदा करना है।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा, “बाबा साहेब हमारे सम्मान का प्रतीक हैं। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की दूरदर्शिता और समर्पण ने देश में समानता, न्याय और स्वतंत्रता की नींव रखी।” उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों तथा षड्यंत्रकारियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
दोषी को गिरफ्तार कर लिया
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पंजाब सरकार के निर्देशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घिनौनी हरकत में शामिल दोषी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस गंभीर मामले के असली षड्यंत्रकारियों को पकड़ने के लिए आगे जांच की जा रही है।
शांति बनाए रखने की अपील
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने राज्य के सभी निवासियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए इस बात पर जोर दिया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस घिनौने कृत्य के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में UCC लागू, पोर्टल पर भी हुआ लॉन्च, सीएम धामी ने कहा- यह एक ऐतिहासिक कदम है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप