Delhi: AIIMS में आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात

Delhi: AIIMS में आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात

Share

Delhi: नई दिल्ली के एम्स में मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है. बता दें कि वह विदेश यात्रा करके लौटा था और उसमे मंकीपॉक्स जैसे लक्षण नजर आ रहे थे. उसे हल्का बुखार, सिर दर्द के साथ मंकीपॉक्स के अन्य लक्षण नजर आ रहे थे. इसलिए उसे दिल्ली एम्स के एबी-7 वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स की जांच की. जिसमे रिपोर्ट निगेटिव मिली है. फिलहाल मरीज अभी डॉक्टर की निगरानी में है.

क्या है मंकीपॉक्स ?

मंकीपॉक्स, एक ऐसा वायरस है जिसने पूरी दुनिया में चिंता की लहर पैदा कर दी है। इस बीमारी की शुरुआत पहली बार 1958 में बंदरों में देखी गई थी, और तभी से इसका नाम मंकीपॉक्स पड़ा. यह वायरस जीनस ऑर्थोपॉक्सवायरस’ की एक प्रजाति है, जो पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था. हाल ही में WHO ने इस वायरस के खतरों को देखते हुए ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है, जिससे इसकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

भारत में इस वायरस का खतरा अभी कम है, लेकिन अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक करने का फैसला लिया है. इस बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी, ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सके.

Delhi: मंकीपॉक्स के लक्षण

मंकीपॉक्स का वायरस शरीर संबध संपर्क से फैलता है, और इसके कारण दुनिया भर में इसके मामलों की संख्या बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिशन के जरिए भी फैल सकता है, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. मंकीपॉक्स के लक्षणों की बात करें तो, इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में दाने, फुंसी, फफोले या रैश पड़ना, बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, पीठ दर्द, गले में दर्द, लिम्फ नोड्स में सूजन और मांसपेशियों में खिंचाव शामिल हैं.

ऐसे करें बचाव

  • किसी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण हैं तो उससे दूरी बनाएं
  • विदेश से यात्रा करके आएं हैं तो मंकीपॉक्स की जांच कराएं
  • असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं
  • लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें

ये भी पढ़ें- Monkeypox virus: दुनिया भर में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, जानिए क्या है इसके लक्षण?, कैसे करें इससे बचाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप