Bihar: नए कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ट्रक-बस चालकों ने किया चक्का जाम

Strike in Hazipur

Strike in Hazipur

Share

Strike in Hazipur:  हाजीपुर में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक और डंपर चालक दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। कानून को वापस लेने की मांग कर रहे ट्रक चालकों ने चक्का चाम कर दिया है। इसी कड़ी में उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु को भी ट्रक और बस चालकों ने हाजीपुर में जाम कर दिया है। जिससे सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

Strike in Hazipur: बोले… 10 हजार कमाते हैं, 10 लाख कहां से लाएंगे

ट्रक और बस चालकों ने इस कानून के विरोध में हाजीपुर-पटना NH रोड को जढुआ पुलिस चेक पोस्ट के पास जाम कर दिया है। सड़क पर भारी संख्या में बस एवं ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर मौके पर मौजूद हैं। पटना से हाजीपुर, हाजीपुर से पटना जाने वाली सभी गाड़ियों को लोगों ने रोक दिया है। जाम कर रहे चालकों ने बताया कि सरकार द्वारा जो कानून बनाया गया है, वह बिल्कुल गलत है। उनका कहना है कि 10 हजार महीना कमाने वाले चालक 10 लाख रुपये का जुर्माना कैसे भर सकेंगे।

आवागमन में हो रही दिक्कत

चालक सरकार से कानून में संशोधन करने या कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए गांधी सेतु पुल लोगों के लिए मुख्य साधन है और अब ड्राइवर्स द्वारा इसे जाम कर देने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक जनवरी से लागू हुआ है नया कानून

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा दुर्घटना रोकने के लिए नया कानून 1 जनवरी 2024 से लागू किया गया है। जिसके खिलाफ ट्रक और डंफर चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। हड़ताल का बस ड्राइवर भी समर्थन कर रहे हैं।

रिपोर्ट: प्रभंजन कुमार, संवाददाता, हाजीपुर, बिहार

ये भी पढ़ें: Gopalganj: दो पक्षों का विवाद सुलझाने गए पुलिस कर्मियों पर हमला

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें